Home उत्तराखंड महिला उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में एनएसयूआई उतरा सड़कों पर

महिला उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में एनएसयूआई उतरा सड़कों पर

17
0

कर्णप्रयाग: देश व प्रदेश में हो रही महिला उत्पीडन व यौन शोषण की घटनाओं के विरोध में एनएसयूआई कर्णप्रयाग द्वारा एक जन आक्रोश रैली निकाली गई।अंकिता भण्डारी, डॉ मोमिता, नर्स तस्लीम व ISBT देहरादून की 16 साल की बच्ची के साथ हुए अत्याचारों के खिलाफ यह रैली रही व आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गई।जन आक्रोश रैली जिलाध्यक्ष एनएसयूआई चमोली, आयुष नेगी के नेतृत्व में महाविद्यालय कर्णप्रयाग से मेन मार्केट कर्णप्रयाग तक निकाली गई जिसमें कि पूर्व जिलाउपाध्यक्ष एनएसयूआई सूरज बिष्ट जी, महाविद्यालय के छात्र संघ पदाधिकारी महासचिव राहुल धुनियाल, उपाध्यक्ष सलोनी, छात्र नेता राहुल गुसाईं, नगर अध्यक्ष कपिल रावत, ईकाई अध्यक्ष मयंक भण्डारी, अंकित राज, अंकित टम्टा, आकृति व समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।