देर रात हुई भारी बरसात से वार्ड 01 के पोखरी गांव में सिंचाई विभाग के नाले से हुए नुकसान एवम लोक निर्माण विभाग पोखरी की क्षतिग्रस्त दीवार से ग्राम वासियों की आवासीय बस्तियों एवम सार्वजनिक रास्ते को हुए नुकसान का जायजा लेने जाना हुआ। सिंचाई विभाग को जिला योजना से इस नाले के मरम्मत हेतु धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है परंतु सिंचाई विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है कई बार अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को इस नाले के शीघ्र मरम्मत कार्य एवम सुरक्षा दीवार लगाने हेतु अनुरोध किया गया पर क्या करें विभागों की तानाशाही चरम पर है। मौके पर पहुंचकर उपजिलाधिकारी पोखरी, अधिशासी अभियंता लोनिवी पोखरी, अधीक्षण अभियंता लोनिवी पोखरी से बात कर समस्या से अवगत कराया गया सभी के द्वारा शीघ्र समस्या के निस्तारण हेतु कहा गया है। यदि शीघ्र समस्या का स्थाई हल नहीं निकलता है तो ग्रामवासियों के साथ लोनिवी पोखरी व सिंचाई विभाग का घेराव किया जाएगा।।
सामाजिक कार्यकर्ता मयंक पंत ने बताया कि बारिस के चलते हुए नुकसान की सूचना सम्बंधित अधिकारियो को दी गयी है, जल्द कार्यवाही की मांग रखी।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.