Home उत्तराखंड ड्रग माफियाओं के खिलाप हो कठोर कार्रवाई: रिपुदमन रावत

ड्रग माफियाओं के खिलाप हो कठोर कार्रवाई: रिपुदमन रावत

30
0

दून: पूर्व राज्य मंत्री रिपुदमन सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से भेंट करते हुए,प्रदेश में ड्रग्स,माफियाओं के विरुद्ध कठोर अभियान चलाये जाने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया। उन्होंने अवगत करवाया कि उत्तराखण्ड सहारनपुर,बिजनौर, मुरादाबाद,रामपुर,बरेली,पीलीभीत से लगा हुआ है,जहां से ड्रग्स माफिया अपने कारोबार उत्तराखण्ड में फैला रहे हैँ।ड्रग्स माफियाओं के दो उदेश्य हैँ। पहला पैसा कमाना दूसरा उत्तराखण्ड की भावी पीढ़ी को नशे का आदी बना कर उनका जीवन समाप्त करना। ताकि वो नशे के आदी हो कर कुछ काम न कर सकें। ड्रग्स की चपेट में आने पर कुछ युवा आत्म हत्या कर देते हैं। कुछ नशा मुक्ति केन्द्रों में इलाज करवा रहे हैं। आत्म ग्लानि व अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए अभिभावक मुँह नहीं खोल पा रहे हैँ। इसीलिए ड्रग्स का धंधा उत्तराखंड के सीमांत जनपदों तक पहुंच गया है। यदि इस धंधे को संचालित करने वालों को ध्वस्त नहीं किया गया तो एक समय ऐसा आएगा कि,उत्तराखण्ड की युवा पीढ़ी असहाय व हताश नजर आएगी। अभिभावक अपने बच्चों की निगरानी भी करें,केवल पैसें की चकाचौंध में ही न रहें।मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही के लिए कहा है।