चमोली: विकासखण्ड नन्दानगर ग्राम सभा मटई के सुरेंद्र लाल S/O स्व बैसाखू लाल नाम का व्यक्ति गांव से कुछ ही दूरी पर घास लेने गया था घात लगाए भालू ने अचनाक सुरेंद्र लाल पर हमला बोल दिया व्यक्ति के सर और आंख को पूरी तरह जख्मी कर दिया बड़ी मुश्किल से सुरेंद्र लाल अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहा । वन विभाग को कई बार सूचना दे दी गई है की भालू का भय बना हुवा हे । वन प्रभागीय अधिकारी से व्यक्ति हेतु उचित मुहावजे और मामले को संज्ञान लेने हेतु अवगत किया गया है। ग्राम सभा मटई में लगातार भालू का भय बना हुआ है। कुछ ही हफ्ते पूर्व भालू के द्वारा ग्राम सभा मटई के पानीगेठ तोक में कई गायों को अपना शिकार बना कर मौत के घाट उतार दिया।
आपको बता दें यह मार्ग बच्चों के स्कूल जाने का मार्ग भी है यदि समय रहते वन विभाग सतर्क नहीं हुआ और इस विषय पर जल्द से जल्द कार्यवाही नही की गई तो भविष्य में वह भालू किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है।जिसके कारण समस्त ग्राम सभा में भय का माहौल व्याप्त है। वन विभाग को सूचित कर जल्द से जल्द कार्य वाही हेतु पत्र दिया गया।।।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.