Home आलोचना 3फरवरी को दुर्मि छेत्र में मुख्यमंत्री का छेत्र वासी करेंगे अभिनंदन

3फरवरी को दुर्मि छेत्र में मुख्यमंत्री का छेत्र वासी करेंगे अभिनंदन

23
0

3 फरवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत का दुर्मी गाँव में समस्त क्षेत्र वासियो की ओर से हार्दिक धन्यवाद आभार कार्यक्रम प्रस्तावित है राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ग्रीष्मकालीन राजधानी भरारीसेंण गैरसैंण में मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक दुर्मी ताल पुनर्निर्माण की घोषणा की । इस घोषणा के बाद संपूर्ण क्षेत्रवासियों में अपार उत्साह का माहौल बना है। तथा समस्त क्षेत्रवासी निजमुला घाटी ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर अभिनंदन करनें का कार्यक्रम रखा है

अद्यक्ष  जिला सहकारी बैंक गजेंद्र रावत ने  बताया कि दशोली ब्लॉक के साथ पूरे जिले को सँजीवनी साबित होने वाले दुर्मि ताल को लेकर सरकार और मुख्यमंत्री।गम्भीर है इन सब को देखते हुए समस्त छेत्र वासी अभिनंदन करना चाहते हैं और आजादी के बाद इस छेत्र में त्रिवेंद्र रावत पहले मुख्य मंत्री होंगे जो इस ऐतिहासिक जगह पर पहुचेगें।