Home उत्तराखंड क्षय रोग रोकथाम को लेकर नर्सिंग ...

क्षय रोग रोकथाम को लेकर नर्सिंग कॉलेज के छात्रों ने निकाली जागरूकता रैली

2
0

चमोली क्षय रोग, इसके कारणों, रोकथाम तथा रोग को समाप्त करने के प्रयासों के बारे में आमजन में जन जागरूकता पैदा करने के लिए प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है।जनपद चमोली में जनमानस में टीबी रोग के बारे में जागरूकता का प्रसार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जनपद चमोली एवं नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं के द्वारा एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जन जागरूकता रैली को नगर पालिका अध्यक्ष श्री संदीप रावत के द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली नर्सिंग कॉलेज पाठियाल धार से होते हुए मंदिर मार्ग होते हुए गोपीनाथ मंदिर में समाप्त हुई। रैली में नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा टीबी रोग से बचाव एवं रोकथाम के बारे में स्लोगन एवं संदेश प्रसारित किया। रैली मे उदय सिंह रावत,श्री राजवीर कुंवर ,श्री संजय बिष्ट, श्री योगेंद्र सिंह रावत,एवं श्री संदीप बिष्ट तथा राजकीय नर्सिंग कॉलेज के प्राध्यापक ,समस्त छात्र-छात्राएं एवं कर्मचारी शामिल रहे।