गोपेश्वर ! कर्णप्रयाग विद्युत मण्डल के सीजीआरएफ द्वारा विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय गोपेश्वर (कोठियालसैंण) में उपभोक्ताओं एवं अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें चमोली, गोपेश्वर, नंदप्रयाग एवं जोशीमठ से दर्ज शिकायतों की मौके पर सुनवाई व निस्तारण भी किया गया ।
शिविर में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के अलावा विद्युत उपभोक्ताओं के साथ विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के पदाधिकारियों द्वारा सीधा संवाद किया गया ।
सदस्य उपभोक्ता शशि भूषण मैठाणी ने कहा कि बीते 2 साल और 9 महीनों की समीक्षा में विभाग मंच के सामने अधिकांश मामलों में कमजोर दिखाई दिया है । जिससे यह स्पष्ट होता है जिम्मेदार अधिकारियों को इलेक्ट्रिसिटी एक्ट की पर्याप्त जानकारी है ही नहीं । मैठाणी ने कहा कि उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिबद्ध होना पड़ेगा, और प्रतिबद्धता तभी आएगी जब आप सभी विद्युत अधिनियम को गंभीरता से पढ़ेंगे और समझेंगे । उन्होंने कहा कि इस बात का जिक्र भिन्न-भिन्न आदेशों में किया गया है कि विभाग उपभोक्ताओं को दो से अधिक आई डी एफ, आर डी एफ, एन ए और एन आर के बिल प्रेषित नहीं कर सकता है, फिर भी कोई सुधार नहीं हो रहा है । नतीजतन एक्ट में प्राप्त प्रावधानों के चलते मंच द्वारा उपभोक्ताओं के दो के बाद दिए गए सभी बिल माफ करने पड़ते हैं ।
मैठाणी ने इस बात पर भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि वर्तमान में विभाग एनए के बिल भी लगातार उपभोक्ताओं को प्रेषित कर रहा है । जबकि अब अधिकांश मीटर घरों से बाहर लगे हैं । ऐसे में एन ए मतलब कि मीटर रीडर को उपभोक्ता की अनुपलब्धता आश्चर्यजनक है । इस पर विभागीय अधिकारी गंभीरता से सोचें ।
मैठाणी ने कहा कि अधिकारियों को इलैक्टिसिटी एक्ट 2003 व विद्युत नियामक आयोग के रेगुलेशल इलैक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड की सम्पूर्ण जानकारी का न होना एवं उक्त एक्ट को उनके द्वारा गंभीरता से न लिया जाना भी चिंता का विषय है । उन्होंने कहा कि पूर्व में विद्युत लोकपाल सुभाष कुमार पौड़ी कमिश्नरी में आयोजित बैठक में स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि अधिकारी एक्ट को गंभीरता से नहीं लेंगे, तो ऐसे में विभाग को होने वाले नुकसान की भरपाई भी संबंधित अधिकारियों के वेतन से कटौती कर पूरी की जाएगी ।
तकनीकी सदस्य भूपेंद्र कनेरी ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी आवश्यक रूप से इलेक्ट्रिसिटी एक्ट को पढ़ना सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि विभाग आधी अधूरी जानकारी लेकर मंच के सामने प्रस्तुत हो रहा है ।
सुनवाई एवं संवाद कार्यक्रम के दौरान सहायक अभियंता , अवर अभियंता अंकित रावत (गोपेश्वर), दीपक राणा (नंदप्रयाग), लेखाकार बी एस फोनियां, कार्यालय अधीक्षक हरिकृष्ण पुरोहित , कांति पंवार, शिव प्रसाद गौड़, रंजना बड़वाल सहित अन्य उपभोक्ता मौजूद रहे ।