Home उत्तराखंड बदरीनाथ मास्टर प्लान के द्वितीय फेज के लिए प्रशासन ने किया जनसंवाद

बदरीनाथ मास्टर प्लान के द्वितीय फेज के लिए प्रशासन ने किया जनसंवाद

15
0

बदरीनाथः मास्टर प्लान के तहत द्वितीय फेज के कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व प्रशासन ने भूमि और भवन स्वामियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
जैसा कि सर्वविदत है कि बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत निर्माण कार्य किये जा रहे हैं जिससे भविष्य में बदरीनाथ धाम की सुंदरता को चारचंाद लगेंगे। बदरीनाथ धाम केवल धार्मिक स्थल नहीं यह लाखों करोंडों लोगों का पालन हार भी है। मंदिर से लाखों लोगों की आजिविका भी चलती है। बदरीनाथ धाम में रहने वाले भवन स्वामी दुकानदारों और भू स्वामियों से भूमि अधिग्रहण के लिए सभी से प्रशासन ने बैठक आहुूत की जिसमें अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत बदरीनाथ ने प्रजेंटेश के माध्यम से द्वितीय फेज में प्रभावित होने वाली भूमि और भवनों की जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी द्वारा विस्थापन पॉलिसी की जानकारी लोगों के सम्मुख रखी। स्थानीय लोगों ने भी अपने अपने विचार रखते हुए प्रशासन को जन हित को देखते सुझाव दिये।