Home उत्तराखंड घर में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची की पानी की बाल्टी...

घर में खेल रही डेढ़ साल की बच्ची की पानी की बाल्टी में डूब कर हुई दर्दनाक मौत

10
0

– रामनगर :रामनगर में एक ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले श्रमिक परिवार की डेढ़ वर्षीयन मासूम बालिका की घर में खेलने के दौरान पानी की बाल्टी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद इस बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तो वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है ग्राम पूछडी निवासी इंदर कुमार ने बताया कि आज सुबह वह और उसकी पत्नी मजदूरी करने के लिए घर से चले गए थे तथा घर में उसके बच्चों के साथ उसकी डेढ़ वर्ष से पुत्री रचना घर में ही मौजूद थी उसका कहना है कि घर में बच्चे बाहर खेलने आ गए और डेढ़ वर्षीय रचना को घर में ही छोड़ दिया बताया जाता है कि इसी बीच मासूम बालिका रचना घर में खेलते खेलते आंगन में रखी पानी से भरी बाल्टी में गिर गई और बाल्टी में डूबने के कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई घटना के कुछ देर के बाद जब बाहर खेल रहे उसके बच्चे घर के अंदर गए तो उन्होंने रचना को बाल्टी में डूबा देख शोर मचाना शुरू कर दिया तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए इसी बीच इस बालिका के माता-पिता भी घर में पहुंचा और उन्होंने रचना को बाल्टी में डूबा देख उनके होश उड़ गए वॉइस बालिका को तुरंत उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल ले जहां चिकित्सकों ने इस बालिका को मृत घोषित कर दिया घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है तो वही इस बालिका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।