Home उत्तराखंड ज्योर्तिमठ में एनएसएस स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ एक दिवसीय शिविर...

ज्योर्तिमठ में एनएसएस स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ एक दिवसीय शिविर , स्वयं सेविकाओं ने दी सांस्किृतिक प्रस्तुति

165
0

ज्यार्तिमठः राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ज्यार्तिमठ में स्वच्छता अभियान पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया,
मंगलवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं की ओर से गढवाली लोकसंस्कृति के संबन्धित जागर, लोकनृत्य, समूह गान के साथ सुंदर प्रस्तिियां दी। कुमारी प्रेरणा ने सुन्द्रर जागर गायन किया वहीं स्वयं सेविका कुमारी अनामिका ने कथक नृत्य से सबका मन मोहा। समूह गान प्रभा, सिमरन के साथ अन्य छात्रायें शामिल रही। अर्चना नीलम आइशा ने भाषण प्रस्तत कर अपने विचार रखे। पीटीए अध्यक्ष सीमा देवी ने स्चयं सेविकाओं को एनएसएस के स्थापना पर अपने विचार रखे और इसके मकसद को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम अधिकारी अनीता नौटियाल, कपरवाण, विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षा प्रद जानकारी देते हुए स्वयं सेविकाओं के सामान के प्रति जिम्मेदारियों के बारे में वक्तव्य रखे गय। कार्यक्रम में सभी अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन मौजूद रहे।