Home ब्रेकिंग न्यूज़ दुःखद: एक और दुर्घटना , चालक की मौत

दुःखद: एक और दुर्घटना , चालक की मौत

40
0

चमोली: एक ओर दुर्घटना
विकास खण्ड घाट के रामणि मोटर मार्ग पर चरबंग के पास एक सेंट्रो कार दुर्घटना ग्र्स्त हो गयी। जिसमे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। तहसील प्रशासन और स्थानीय लोग मौके पर पहुचे, मृतक घुनी  गांव रहने वाला बताया जा रहा है।अग्रिम कार्यवाही हेतु शव को घाट लाया जा रहा है। घटना लगभग 6:30 बजे की बतायी जा रही है।