राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर के वाणिज्य संकाय में नव प्रवेशी छात्र छात्राओं हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें इंट्रो राउंड, म्यूजिकल चेयर, क्विज, नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर साधना को मिस फ्रेशर बीकॉम, प्रशांत पाटिल को मिस्टर फ्रेशर बीकॉम एवं प्रियंका पुरोहित को मिस फ्रेशर एमकॉम प्रियंका चुना गया।
विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्राचार्य प्रो० रचना नौटियाल ने कहा कि इस तरह की परंपराएं छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं।
इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के प्रभारी डॉ मनोज बिष्ट, डॉ अखिल शर्मा, डॉ वंदना लोहनी, डॉ सौरभ रावत, डॉ राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।