Home Uncategorized गोरैया संरक्षण को लेकर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन

गोरैया संरक्षण को लेकर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन

23
0

गोपेश्वरः जीएच- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गोपेश्वर में वनस्पति विज्ञान विभाग तथा जंतु विज्ञान विभाग द्वारा गोरैया संरक्षण पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का लक्ष्य विद्यार्थियों को गौरैया की पारिस्थितिक भूमिका व महत्व से अवगत कराना था। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए डॉ. मनीष कुकरेती ने गौरिया संरक्षण के विभिन्न पक्षों पर चर्चा की। डॉ. प्रियंका उनियाल ने गोरैया संरक्षण के लिए विद्यार्थियों से सूक्ष्म बदलाव पर जोर देने की बात कही। एम0.एस.सी. तृतीय सेमेस्टर के छात्र आयुष पंत, शालू व बबीता राणा ने गोरैया के संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. मनीष डंगवाल ने विद्यार्थियों को गोरैया संरक्षण को अपने स्तर से कार्यरत होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में मीडिया कॉर्डिनेटर डा दर्शन सिंह नेंगी डॉ. पूनम टाकुली, डॉ. रूपेश कुमार तथा एमएससी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।