Home उत्तराखंड आदर्श बालिका इंटर कॉलेज के हाईस्कूल इंटर में पल्लवी और तृप्ति रहे...

आदर्श बालिका इंटर कॉलेज के हाईस्कूल इंटर में पल्लवी और तृप्ति रहे अब्बल

36
0

जोशीमठ:राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज जोशीमठ में कुमारी पल्लवी रावत ने इंटरमीडिएट में (कला वर्ग) 500 में से 445 नंबर प्राप्त करके 89% अंक हासिल किया ।
हाई स्कूल में कुमारी तृप्ति डिमरी ने 92.2 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुमारी तृप्ति डिमरी ने 500 में से 461 अंक
प्राप्त किये।
2W
हाई स्कूल में द्वितीय स्थान पर कुमारी बबिता पवार रही, इन्होंने 500 में से 436 अंक प्राप्त किये।
तृतीय स्थान पर कुमारी अनुष्का इन्होंने 500 में से 422 अंक प्राप्त किये।
हाई स्कूल में प्रथम स्थान 33 छात्राए, द्वितीय स्थान 11 छात्राए, एवं तृतीय स्थान पर 2 छात्राएं रही।
इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान कुमारी पल्लवी रावत ने प्राप्त किया ।इन्होंने 445 अंक प्राप्त कर 89% प्रतिशत प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया।
एवं विद्यालय में प्रथम स्थान 35 छात्रों ने द्वितीय स्थान 12 छात्राओं ने प्राप्त किया।