Home उत्तराखंड 1 महीने से लापता युवक की खोज में ...

1 महीने से लापता युवक की खोज में दर दर भटक रे माता पिता, लोगों में गुस्सा

5
0

चमोली :3 अगस्त 2024 को पाताल गंगा गणाई निवासी धीरज कुमार पुत्र अवतारी लाल विष्णुगाड़ पीपलकोटी परियोजना की एचसीसी साईट हेलंग से लापता हो गया ।
जानकारी के अनुसार धीरज अपने वाहन संख्या uk 11TA 3390 , जो कंपनी में अनुबंध पर थी को लेकर ड्यूटी पर गया । दोपहर सवा एक बजे कंपनी के गेट से अंदर गया और फिर बाहर नहीं आया, वहीं मय गाड़ी के गायब हो गया ।
जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के संरक्षक अतुल सती ने बताया की मामले बड़ी मुश्किल प्राथमिकी दर्ज हुई । लेकिन अभी तक लापता युवक का कोई पता नहीं चला । मामले से कंपनी ने हाथ झाड़ लिए । गरीब मां बाप दर दर भटकते रहे । कोई सुनवाई नहीं ।
हमने पुलिस अधीक्षक को भी लिखा कि कंपनी पर मुकदमा लिख कर खोज हो तो कुछ सच बाहर आए पर कुछ न हुआ । आख़िर सरकार से थक हार कर मां बाप परिवार गांव वाले धरने पर बैठ गए ।
कल बारिश में भी गांव के लोग हेलंग में कंपनी के गेट पर दिनभर धरना देते बैठे रहे ।
इससे पहले भी कंपनी के अंदर से एक और नौजवान के गायब होने का कोई पता नहीं चला ।
यह वही कंपनी है जिसके खिलाफ 2021 में हेलंग में एक घसियारी महिला के घास छीनने का विडियो वायरल होने के बाद हंगामा और आंदोलन हुआ था । जिसके बाद कंपनी को मजबूरन लोगों का चारागाह खाली करना पड़ा था । उस समय भी कंपनी के पक्ष में प्रशासन की भूमिका का जमकर विरोध हुआ था । तब जिलाधिकारी खुल कर कंपनी के पक्ष में सोसिएल मिडिया पर लिख रहे थे बाद में पीछे हटना पड़ा ।
अतुल सती अपने साथियों विनोद कुमार, के एन डिमरी, दीपक कुमार टमटा और विनोद शाह के साथ गांव वालो के साथ धरना प्रदर्शन में शमिल रहे । हमारी मांग है कि कंपनी पर लापता धीरज के गायब होने की जिम्मेदारी आयद हो । लापता धीरज और अन्य गायब नौजवानों का पता लगाया जाए । गायब नौजवानों के परिवार वालों को उचित मुआवजा तत्काल दिया जाए ।