Home Uncategorized मातृ सेवा सप्ताह के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 60रक्तदाताओ ने किया...

मातृ सेवा सप्ताह के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में 60रक्तदाताओ ने किया रक्तदान

23
0

मातृ सेवा सप्ताह के तहत चमोली के ज़िला मुख्यालय गोपेश्वर में हंस कल कल्चरल सेंटर के द्वारा सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।आज आयोजित किए गए रक्तदान शिविर में कुल 60 रक्तदताओ ने 62 यूनिट रक्तदान किया।

हंस कल्चरल सेंटर के द्वारा इन दिनों माता राजराजेश्वरी की जयंती को मातृ सेवा सप्ताह के अन्तर्गत देश के अलग अलग राज्यों में मनाया जा रहा हैं।आज सुबह चमोली के ज़िला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में पीजी कॉलेज गोपेश्वर, राजकीय नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर,सहित स्थानीय युवाओं ने भी बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।हंस कल्चरल सेंटर से जुड़े लक्ष्मण सिंह राणा ने बताया कि ज़िला अस्पताल के ब्लड बैंक में कुल आज 60 रक्तदाताओ ने 62 यूनिट रक्तदान किया हैं।साथ ही इन दिनों हंस कल्चरल सेंटर के द्वारा सरकारी विद्यालयो में पठन पाठन सामग्री वितरण के साथ पोस्टर, निबंध प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया जा रहा हैं।रक्तदान शिविर में संगठन से जुड़े स्वयंसेवी विपिन कंडारी,अंकोला पुरोहित,सूर्या पुरोहित, सुमित असवाल,मनोज बिष्ट,आयुष हटवाल,शुभम रावत,दीपक बिष्ट,संतोष सती,संजय कुमार,आयुष गौड आदि मौजूद रहे।