Home उत्तराखंड क्षेत्र पंचायत निधि के भुगतान , लेखाकार के स्थान्तरण की मांग को...

क्षेत्र पंचायत निधि के भुगतान , लेखाकार के स्थान्तरण की मांग को लेकर डीएम सीडीओ से की मुलाकात

24
0

प्रधान संगठन जोशीमठ ने क्षेत्र पंचायत निधि से भुगतान संबंधित समस्याओं को लेकर और लेखाकार पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी से मुलाकात की।

मंगलवार को प्रधान संघ जोशीमठ के प्रधानों द्वारा विकास खंड जोशीमठ के क्षेत्र पंचायत कार्यालय लेखाकार उमेश चन्द्र डिमरी के स्थानन्तरण की मांग को लेकर जिलाधिकारी चमोली और मुख्य विकास अधिकारी चमोली से मुलाकात की प्रधान संगठन ने आरोप लगाया कि लेख उपरोक्त लेखाकार क्षेत्र पंचायत निधि के भुगतान के संबंध में मनमानी करते हैं और जिससे क्षेत्र में होने वाले विकास संबंधी कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं उन्होंने ज्ञापन में कहा कि पिछले 10 वर्षों से लेखाकार एक ही विकासखंड में कार्यरत हैं और क्षेत्र पंचायत निधि के भुगतान में मनमानी करने से इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता पड़ रहा है प्रधान संगठन ने चेतावनी दी है कि मामले में भूमि केंद्र उचित कार्यवाही न होने पर उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ,जिसमे अनूप सिंह नेगी,हीरा सिंह पंवार,आनंद सैलानी,मुकेश सेमवाल, जानकी प्रसाद वैष्णव, लक्ष्मण बुटोला,इंद्र सिंह,किशोर कन्याल,गोविंद लाल,भुवनेश जोशी आदि मौजूद थे,