Home उत्तराखंड जिला स्तरीय अधिकारी की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश, बीडीसी बैठक...

जिला स्तरीय अधिकारी की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों ने जताया आक्रोश, बीडीसी बैठक का किया बहिष्कार

34
0

चमोली: विकासखंड जोशीमठ में आयोजित बीडीसी बैठक का बीडीसी मेंबर और जनप्रतिनिधियों ने जिला स्तरीय अधिकारियों के मौजूद न होने पर नाराजगी जताते हुए बहिष्कार किया मंगलवार को विकासखंड जोशीमठ में विकासखंड के अंतर्गत होने वाले विकास कार्यों और उनको लेकर योजनाओं के निर्माण हेतु बीडीसी बैठक का आयोजन किया गया था अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विभिन्न ग्राम पंचायतों न्याय पंचायतों और जिला पंचायतों के जनप्रतिनिधि बीडीसी बैठक में इस उम्मीद के साथ पहुंचे की जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद होंगे और उनके क्षेत्र की समस्याओं का समाधान का कोई रास्ता निकलेगा लेकिन जब जनप्रतिनिधि विकासखंड जोशीमठ के सभागार में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कोई भी सक्षम अधिकारी पीडीसी बैठक में मौजूद नहीं है प्रधान संगठन के अध्यक्ष अनूप नेगी ने बताया कि अधिकारी और कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं और आम जनता की समस्याओं से इनका कोई लेना देना नहीं है हर जनप्रतिनिधि आज अधिकारियों की संवेदनहीनता के कारण अपने क्षेत्रीय जनता के बीच जाने से कतरा रहा है सरकार भले ही विकास के लाख दावे कर रही हो लेकिन लालफीताशाही इतनी हावी हो चुकी है कि जिस बीडीसी बैठक में पूरे विकासखंड के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहते हैं और उससे पूरे विकासखंड की समस्याओं का समाधान के लिए बीडीसी बैठक का आयोजन किया जाता है वहां पर जिला स्तरीय कोई अधिकारी मौजूद रहने की जहमत नहीं उठा रहा है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम आदमी को लेकर अधिकारी और कर्मचारी कितने संवेदनशील हैं पूरा जोशीमठ आज आपदा की मार झेल रहा है इसके बावजूद भी जिला श्री अधिकारियों का पेड़ इसी बैठक में न पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है