देहरादून: नंदानगर को नगरपंचायत का दर्जा मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करते हुए उनका आभार जताया इस दौरान थराली विधायक भोपाल आम जनता के साथ जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुख अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे सभी प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि नंदा नगर पूरी विकासखंड का मुख्यालय है जहां पर नगर पंचायत बनने से मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जा सकेगा वर्तमान समय में नंदा नगर ग्रामीण क्षेत्र में आता है जिसके चलते ग्रामीण विकास की सीमाओं के कारण कुछ मूलभूत समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया ऐसे में नगर पंचायत बनने से शौचालय स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ आधारभूत सुविधाओं से संपन्न हो पाएगा इस दौरान जिला पंचायत सदस्य नंदिता रावत प्रमुख प्रतिनिधि त्रिभुवन सिंह देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे