चमोली: बंड विकास संगठन व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने बंड छेत्र के ग्राम पंचायतों नगर पंचायत पीपलकोटी के समस्त वार्डो में 13 अगस्त को आई भीषण आपदा से प्रभावित मुख्य रूप से लोगों के आवासीय भवन, दुकानों की क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें जोशीमठ आपदा व केदारनाथ आपदा की तरह मुआवजा दिलाने ,साथ ही क्षेत्र की समस्त मोटर मार्ग व पैदल मार्गों,पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के साथही पेयजल व्यवस्था,बिजली की सुचारू व्यवस्था, स्वास्थ्य,शिक्षा, के संबंध में है जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार,जिला प्रभारी मंत्री,आपदा प्रबन्ध मंत्री,सांसद गढ़वाल लोकसभा, विधायक बद्रीनाथ जी को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। साथ ही जिलाधिकारी चमोली संयुक्त मजिस्ट्रेट चमोली को बिंदुवार विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया माननीय अधिकारियों गणों द्वारा फोन के माध्यम से व लिखित आदेश के द्वारा विभागों को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र निस्तारण के लिए आदेशित किया गया। जल संस्थान व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से भी मिलकर शीघ्र कार्रवाई करना हेतु शिष्टमंडल के माध्यम से अवगत करायागया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया की मानक को के आधार पर शीघ्र मुआवजा राशि वितरित की जाएगी तथा क्षेत्र में हुए जनहानि की पीएम रिपोर्ट मिलने के पश्चात पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा। तथा क्षेत्र में क्षतिग्रस्त कार्यों के लिए आगणन तैयार कर आपदामद के साथही अन्य माध्यम में से भी कार्य करवाए जाएंगे। शिष्टमंडल मे बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शंभू प्रसाद सती ,नगरपंचायत के अध्यक्ष रमेश बंडवाल ,दशोली की प्रमुख विनीता देवी ,बंड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ,सांसद प्रतिनिधि अयोध्या हटवाल ,व्यापार संघ पीपलकोटी के अध्यक्ष दीपक राणा , बंड विकास संगठन के महामंत्री हरि दर्शन सिंह रावत ,अगथला वार्ड से पार्षद धर्मेंद्र राणा , कोषाध्य भुवन शाह जी,पूर्व मंत्री हरीश पुरोहित , पूर्व महामंत्री विजय प्रसाद मालासी , पूर्व प्रधान रेतोली हरेंद्र सिंह पंवार , पूर्व अध्यक्ष बंड विकास संगठन गजेंद्र सिंह राणा ,पीटीए अध्यक्ष अनिल नेगी ,सामाजिक कार्यकर्ता तारेंद्र थपलियाल ,सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार थे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.