कर्णप्रयाग: प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित हरेला पर्व पर अलकनन्दा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर द्वारा आज कर्णप्रयाग के इंटर कालेज में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत फल एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया , कार्यक्रम में कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल ने शिरकत कर स्कूली बच्चो के साथ वृक्षारोपण किया , मुख्य अतिथि के स्वागत में स्कूली बच्चो ने स्वागत गान प्रस्तुत किया । वृक्षारोपण को लेकर स्कूली बच्चे खासा उत्साहित दिखे ।
बीओ 1 / विकास के नाम पर हो रहे पेड़ पौधों के कटान से धरती पर धीरे धीरे वन क्षेत्र घट रहा है । जो कि पर्यावरण के लिहाज से चिंता का विषय है । प्रदेश सरकार द्वारा इसको लेकर प्रति वर्ष वृहत वृक्षारोपण के लिए हरेला पर्व मनाया जाता है । 15 जुलाई से 15 अगस्त तक मनाये जाने वाले इस कार्यक्रम के तहत वन विभाग के साथ साथ जनसहभागिता के साथ बृक्षारोपण किया जाता है । हरेला कार्यक्रम के अंतर्गत आज अलकनन्दा भूमि संरक्षण वन प्रभाग गोपेश्वर द्वारा कर्णप्रयाग के इंटर कालेज में स्कूली बच्चो व जनप्रतिनिधियों के साथ पौध रोपण किया गया , इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक अनिल नॉटियाल व ब्लाक प्रमुख सहित अनेक लोगो ने स्कूली बच्चो के साथ मिलकर इंटर कालेज परिसर में पौध रोपण किया , मुख्य अतिथि के स्वागत में स्कूली बच्चो ने स्वागत गान प्रस्तुत किया , इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नॉटियाल ने कहा कि पौध लगाना ही हमारी जिम्मेदारी नही है बल्कि हमे इनकी रक्षा भी करनी चाहिए , जब पेड़ पौधे रहेंगे तभी पर्यावरण साफ और सुन्दर रह सकता है हरेला कार्यक्रम के तहत पौध रोपण कर स्कूली बच्चे खासा उत्साहित दिखे , स्कूली बच्चो का कहना है कि पेड़ पौधे हमारे जीवन मे बहुत जरूरी है । बच्चो ने कहा कि जब पेड़ रहेंगे तभी जल मिलेगा , पेड़ो से हमे फल , लकड़ियां , चारापत्ती व अनेकों अनेक लाभ मिलते है । अभी लोगो को अधिक से अधिक पौध रोपण कर स्वस्छ पर्यावरण का शंदेश देना चाहिए । प्रदेश सरकार के आदेश वन मंत्री के निर्देश पर हरेला कार्यक्रम को वन विभाग बड़े ही उत्साह से मना रहा है । चमोली जिले में अलकनन्दा भूमि संरक्षण वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि इन दिनों हम प्रत्येक वन पंचायत में फल एवम छायादार पौधों का रोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरेला कार्यक्रम के तहत आज कर्णप्रयाग इंटर कालेज परिसर में स्कूली बच्चो व जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण कर समाज मे अधिक से अधिक पौध रोपण का संदेश दिया गया है । ताकि समाज मे प्रत्येक ब्यक्ति वनों के महत्व को समझ सके
पर्यावरण को साफ व सुन्दर बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत जरूरी है । लेकिन हमे इसके साथ साथ यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि पौधे लगाने के साथ साथ हमे इनकी रक्षा भी करनी चाहिए तभी प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सफल हो सकता है ।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.