Home राजनीति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शासन काल के 20 पूर्ण होने पर जिले में...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शासन काल के 20 पूर्ण होने पर जिले में 18मण्डलों के 555बूथों पर किये कार्यकर्म आयोजित

20
0

चमोलीः देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री काल से लेकर प्रधानमंत्री काल के 20 वर्ष पूर्ण होने पर आज भारतीय जनता पार्टी चमोली के कार्यकर्ताओं द्वारा अनेकों स्थानों पर तालाबों एवं नदियों की सफाई की गई व केंद्र सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं से लाभ ले रहे लाभार्थियों से थैंक्यू मोदी के नाम हजारों की संख्या में धन्यवाद पत्र लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली के नाम प्रेषित किए गए।


आज नवरात्रि के प्रथम दिन एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल के 20 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी चमोली द्वारा 18 मंडलों के 555 बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बद्रीनाथ धाम से अलकनंदा नदी की सफाई अभियान, विष्णुप्रयाग करणप्रयाग नंदप्रयाग एवं चमोली आदि स्थानों पर अलकनंदा नदी के किनारे सफाई अभियान किया तत्पश्चात केंद्र सरकार की अनेकों योजनाओं से लाभान्वित हो रही परिवारों एवं सदस्यों से संपर्क कर देश के प्रधानमंत्री के नाम थैंक्यू मोदी कार्यक्रम के तहत हजारों की संख्या में धन्यवाद पत्र लिखकर प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली को प्रेषित किया गया । इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाएंगे एवं दीवार लेखन का कार्य भी प्रारंभ करेंगे इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ पर दीवार लेखन का कार्य स्लोगन ओं के माध्यम से करें। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत पूर्व जिला अध्यक्ष हरक सिंह नेगी नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी दसौली मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह बर्तवाल जिला भेषज संघ अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका चंद्रकला खंडूरी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चंद्रकला तिवारी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गणेशी देवी महिला मोर्चा की जिला सोशल मीडिया प्रभारी शांति राणा मनदीप सिंह पासवान दीवान सिंह बिष्ट त्रिलोक सिंह राणा मंडल महामंत्री सत्येंद्र रावत देवेंद्र सिंह बिष्ट आदि कार्यकर्ता चमोली घाट पर उपस्थित रहे।