Home उत्तराखंड रैली निकाल कर पालीथिन से खतरे के लिये किया जागरूक

रैली निकाल कर पालीथिन से खतरे के लिये किया जागरूक

35
0

गोपेश्वर
इंटर कालेज बैरागना में इको क्लब ने पालीथिन से होने वाले दुष्परिणाम को लेकर लोगों में जागरूकता के लिये स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जन जागरूकता रैली निकाली। छात्र-छात्राओं ने पालीथिन न अपनाने के लिए आग्रह किया
शुक्रवार को राजकीय इंटर कालेज बैरागना में इको क्लब के तहत छात्र-छात्राओं ने पालीथिन मुक्त अभियान जागरूकता रैली निकालकर लोगों पालीथिन के प्रति आगाह किया। छात्र-छात्राओं ने रैली के माध्यम से ग्रामीणों से अपील की प्लास्टिक का प्रयोग न करे ंऔर पर्यावरण बचाने की अपील की। इस मौक पर इको क्लब प्रभारी मनोज तिवारी, प्रधानाचार्य किशन सिंह बड़वाल, बृजमोहन टम्टा, दिनेश मैठाणी आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्शन—