Home उत्तराखंड प्रगतिशील किसान महेन्द्र के हाथों पोर्टल का शुभारम्भ

प्रगतिशील किसान महेन्द्र के हाथों पोर्टल का शुभारम्भ

26
0

चमोली जिला प्रशासन ने किया पोर्टल लाॅन्च
प्रगतिशील किसान महेन्द्र के हाथों हुआ पोर्टल का शुभारम्भ

कोरोना संक्रमण के कारण अपने जनपद को लौटे प्रवासी एवं बेरोजगार युवा अब घर बैठे विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं के लिए आॅनलाइन भी आवेदन कर सकेंगे। चमोली जिला प्रशासन ने बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए बेबसाइट तैयार की है। जिसके माध्यम से एक ही प्लेटफार्म पर कृषिए उद्यानए उद्योगए डेयरीए मत्स्यए पशुपालन आदि विभागों की स्वरोजगारपरक योजनाओं के लिए आसानी से घर बैठे आनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

प्रगतिशील किसान महेन्द्र के हाथों करवाया गया पोर्टल का शुभारम्भ

गुरूवार को बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्टए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरियाए मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडेए अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया तथा रेखीय विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में दशोली ब्लाक के सरतोली गांव निवासी प्रगतिशील काश्तकार महेन्द्र सिंह बिष्ट के हाथों से जिला सभागार में इस बेवसाइट को लाॅच कराया गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षा में बीटेक की डिग्री रखे महेन्द सिंह बिष्ट एक प्रवासी है जो पहले हरियाणा मानेश्वर में एक कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करते थे। उन्होंने अपने घर गांव में ही काम करने की ठानी और आज उद्यान विभाग के सहयोग से बागवानी से जुड़कर एक सफल काश्तकार बन रहे है। इन्होंने सरतोली गांव में 4 है0 बंजर भूमि को बागवानी के लिए तैयार किया है। जनपद के अन्य प्रवासियों भी इनसे प्रेरणा ले सके इसलिए जिलाधिकारी ने प्रगतिशील काश्तकार श्री बिष्ट के हाथों से इस बेवसाइट को लांच कराकर सम्मानित किया है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के प्रयासों से प्रवासी एवं बेरोजगार युवाओं की सुविधा के लिए इंजीनियरिंग काॅलेज कोठियासैंण के छात्रों के माध्यम से बेवसाइटwww.chamolijsy.in तैयार कराई गई है। इस बेवसाइट को तैयार करने में सभी टैक्निकल इनपुट स्वयं जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए और जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक डा0 एमएस सजवाण के सहयोग से सभी विभागों की जानकारियां फी़ड की गई है। इस बेवसाइट के माध्यम से कोई भी बेरोजगार युवा किसी भी विभाग की योजना में काम करने हेतु आवेदन कर सकता है। इंजीनियरिंग काॅलेज कोठियासैंण के निदेशक कृष्ण कांत सिंह के निर्देशन में काॅलेज के छात्र शिवम पांडे तथा परीक्षित शैली के माध्यम से इस बेवसाइट को तैयार किया गया है।
इस अवसर पर विधायक महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि जिलाधिकारी की यह बेहद सराहनीय पहल है। इससे बेरोजगार युवाओं को आवेदन करने में बहुत सहुलियत रहेगी। उन्होंने इस बेवसाइट का व्यापक प्रचार प्रसार करने पर जोर दिया ताकि जनपद के इच्छुक बेरोजगार युवा इस बेवसाइट का लाभ उठाकर स्वरोजगार से जुड सके।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि अभी तक बेरोजगार युवा आफलाइन आवेदन कर रहे थे। जिससे युवाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा था। आवेदकों को अपने आवेदन की स्थिति का ठीक से पता नही चलता था कि उनका आवेदन स्वीकृत हुआ या नही। इन समस्याओं को देखते हुए बेबसाइट डेवलप की गई है। आवेदन प्रक्रिया को समझने के लिए आवेदकों की सुविधा हेतु बेवसाइट पर वीडियो भी दी गई है। ताकि घर बैठे आसानी से किसी भी विभाग की स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन किया जा सके। बेवसाइट पर विभागों के संपर्क नंबर भी प्रदर्शित किए गए है ताकि कोई भी समस्या होने पर सीधे विभाग से भी संपर्क किया सके। विभागांें को भी आवेदनों की माॅनिटरिग के लिए बेवसाइट पर डेसबोर्ड बनाया गया है जिसके माध्यम से आवेदनों की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ली जा सकती है और आवेदक भी अपने आवेदन की स्थिति जान सकेंगे।