Home उत्तराखंड 2022 के लिए हरीश रावत हो चेहराः प्रदीप टमटा राज्य सभा सांसद

2022 के लिए हरीश रावत हो चेहराः प्रदीप टमटा राज्य सभा सांसद

20
0

चमोलीः राज्य सभा सांसद प्रदीप टमटा चमोली जिले के दौरे के दौरान कर्णप्रयाग पहुंचे, इस दौरान कांगे्रसी कार्यकर्ताओं ने राज्य सभा सांदस का भव्य स्वागत किया। पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार जन आकांक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है और दोनों सरकारें निरंकुश हो गयी है। 2022 में जनता इस जन विरोधी सरकारों  उखाड फेंकेगी। 2022 में कांग्रेस पार्टी किस चेहरे पर निर्णय लडेगी इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हरीश रावत एक जन नेता हैं और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं जनता के बीच उनकी बहुत अच्छी पकड है। कांग्रेस के हाइकमान द्वारा 2022 विधान सभा चुनाव हरीश रावत के चेहरे पर लडे जाने की सिफारिश की।

इसका लाभ कांग्रेस को होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में बिना नियोजन समिति के ही धन आंबंटन हो रहा है जिसका खामियाजा जन प्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र के विकास पर भी पड रहा है वहीं उन्होने आरोप लगाया कि प्रभारी मंत्रियों द्वारा जिला योजना के पैंसों की बंदर बांट की जा रही है इसमें प्रभारी मंत्री जिलाधिकारियों पर दबाब डालकर अपने चहते को लाभ पहुंचा रहे हैं इस दौरान मुकेश नेगी, हरीश सती, इंदू पंवार आदि मौजद रहे।