Home उत्तराखंड नगली ढमकर के युवाओ ने स्वरोजगार पेश की मिशाल

नगली ढमकर के युवाओ ने स्वरोजगार पेश की मिशाल

35
0

स्वरोजगार की दिशा में युवाओं ने अपने अपने कौशल के अनुसार अपनाया स्वरोजगार नाई (हैयर कटिंग)व बैण्ड मास्टर का कार्य भाई संजय लाल ने coman रूप से शुरू कर दिया हैं । आप भी संजय हेयर सेन्टर पर आकर कटिंग करवा सकते हैं ।
नगली मार्केट को कोविड के दौर के बाद एक नयी पहचान मिली हैं क्योंकि युवाओ ने स्वरोजगार को नये नये तरीके से अपनाकर ब्यवसायिक के साथ साथ औधोंगिक मशीन भी लगवाई हैं ।
1. ज्ञान सिंह रावत ने डिसपोजल मशीन लगवायी हैं
2.अतुल रावत ने स्टील फाईब्रिकेशन का कार्य शुरू किया हैं
3.अनुप कठैत ने सी एस सी केन्द्र का कार्य शूरू किया ।
4. रविन्द्र सिंह कठैत ने चिकन सौप खोला हैं
5. खुशाल राणा जी ने जनरल स्टोर शुरू किया हैं
6. महेंन्द्र रावत ने फास्ट फूड सेन्टर शुरू किया हैं
7.sleepar making machine अशोक नवानी जी का स्टार्ट होने जा रहा हैं ।
8. संजय रावत ने स्वीट सौप शुरू किया हैं ।
9. प्रमोद परमार ने इलैक्ट्रीसिटी फीटर के रूप में अपना कार्य प्रारम्भ किया हैं ।
10. शंकर सिह रावत जी ने मोडर्न टी स्टाल का कार्य शुरू किया हैं ।
11. गुमान सिंह बिष्ट जी के गरमा गरम समोषे डिमांण्ड में बर्थडे पार्टी में खूब बिक रहें हैं ।

इस प्रकार से मार्केट में एक नयी चमक के साथ साथ ग्राहको को भी सुविधा यथा समय मिल रही हैं ।