Home Uncategorized चैती मेला के आयोजन को लेकर तैयारिया शुरू

चैती मेला के आयोजन को लेकर तैयारिया शुरू

49
0

काशीपुर: – दो साल के कोरोना ग्रहण के बाद इस साल चैती मेला अपने भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन के साथ ही मंदिर समिति ने भी तैयारियां शुरु कर दी है, सैकड़ों साल पुराने काशीपुर के प्रसिद्ध चैती मेले की भव्यता के लिए इस बार प्रशासन ने पूरा मैप तैयार कर लिया है, वहीं माँ बाल सुन्दरी के दर्शनों के लिए इस बार श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने के चलते सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं, काशीपुर में स्थित शक्तिपीठ के रूप में माँ बाल सुन्दरी की पूजा अर्चना करने का विशेष महत्व है, यहां मां की शक्ति पीठ के रूप में पूजी जाती है दूर दराज से लोग यहां नवरात्र में आते हैं और मां के दर्शन कर मनोवांछित फल की प्राप्ति करते है।मैदानी क्षेत्र का सबसे बडा मेला काशीपुर में ही आयोजित होता है, जहां कुमाऊँ मण्डल के साथ ही उत्तर प्रदेश से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए आते हैं, दो अप्रैल को मेले का विधि विधान के साथ उद्घाटन किया जाएगा, जिसके बाद छ अप्रैल को माँ बाल सुन्दरी की डोली यात्रा मुख्य बाजार से होते हुए मंदिर परिसर में स्थापित कर भक्तों के दर्शनों के लिए रखी जाएगी