बाबा केदार के अन्न्य भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी छठवीं बार केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। आज, पीएम मोदी 7 बजकर 55 मिनट पर केदारनाथ पहुंचेंगे। जहां पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य आला नेता व प्रशासनिक अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री, केदारनाथ में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही पुनर्निर्माण के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लेंगे।
शुक्रवार को केदारनाथ में लगभग अपने ढाई घंटे के कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी आदिगुरू शंकराचार्य सामाधि स्थल के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री एटीवी (ऑल टेरिल व्हेकिल) से पुनिर्नर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी, यात्रा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, यात्री सुविधा केंद्र, वाटर एटीएम, स्वास्थ्य केंद्र, धर्मशाला आदि निर्माणाधीन कार्यों को देंखेंगे। साथ ही उत्तराखंड शासन व रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन के लोगों से बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ 13 किमी लंबे रोपवे परियोजना का शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही परियोजना की समीक्षा करेंगे। लगभग 946 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोपवे से केदारनाथ यात्रा काफी सुलभ हो जाएगी। परियोजना से जुड़े नेशनल हाईवे लॉजिस्टक मैनेजमेंट लिमिटेड के स्थलीय अभियंता ने बताया कि प्रधानमंत्री को वीडियोग्राफी व फाटोग्राफी के माध्यम से परियोजना के बारे में जानकारी दी जाएगी। इधर, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ में लगभग ढाई घंटे रहेंगे और सुबह साढ़े दस बजे श्रीबदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।