चमोलीः दशेाली ब्लॉक के हरमनी ग्राम सभा पाल गांव के दो दर्जन से अधिक परिवार आज भी सडक की उमीद लगाये बैठे हैं, शासन प्रशासन से कई बार लगा चुकें हैं गुहार।
सरकार विकास को लेकर लाख दावे कर रही हो उत्तराखण्ड बने 21वर्ष बीत गये लेकिन आज भी कई गांव ऐसे हैं जिन्हें सडक की दरकार है, ऐसा ही एक गांव हरमनी ग्राम सभा का पोल गांव हैं जहां पर ग्रामीणों को 3 से 4 किमी पैदल चलना पडता है
, ग्रामीणों द्वारा कई बार सडक की मांग को लेकर शासन ओर प्रशासन के सामने गुहार लगाई गई लेकिन किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हुई ग्रामीणों को कहना कि बीमार , बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं। जन प्रतिनिधियों ने हमेशा आश्वासन ही दिया है इसके सिवाय उनको कुछ नहीं मिला उन्का कहना है कि वे जिला मुख्यालय के सबसे नजदीक के गांवों में है लेकिन बस विकास की आस आज भी जस की तर बनी हुई है। इस मौके पर रंजना देवी, कुंती देवी, कमला देवी, राजेश्वरी देवी, दर्शनी देवी और दीपा देवी मौजूद रहे।