चमोली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नन्द प्रयाग तहसील परिसर में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
वन विभाग और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर पुष्पांजलि करते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने और उनके द्वारा देश के लिए किए गए महत्वपूर्ण कार्यो और योगदान पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए गए इस दौरान तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करते हुए गांधी जी के विचारों पर चलने के लिए अपील की इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता तेजवीर कंडेरी, रेंजर भवन सिंह परमार फॉरेस्टर दमयंती आरके प्रदीप सिंह रावत नजर अब्बल सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।