Home आलोचना केदारनाथ मंदिर में QR कोड मामले मंदिर समिति ने दी तहरीर

केदारनाथ मंदिर में QR कोड मामले मंदिर समिति ने दी तहरीर

20
0

ये ‘श्रीबदरीनाथ–केदारनाथ मंदिर समिति’ का failure नहीं तो और क्या है ? केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर पर कोई फर्जी qr code का बोर्ड लगाकर चूना लगा गया और मंदिर समिति सोई रही। ये भक्तों की भावना से खिलवाड़ नहीं तो और क्या है ? सिर्फ FIR दर्ज करके मंदिर समिति अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकती। इस संबंध में मेरी post पर ज्ञान बांटने वाले जरा मंदिर समिति के अध्यक्ष Ajendra Ajay ji की इस प्रेस विज्ञप्ति पर गौर फरमाएं –

प्रेस विज्ञप्ति

श्री केदारनाथ व श्री बदरीनाथ में मंदिरों में विभिन्न स्थानों पर क्यू आर कोड के माध्यम से दान वाले बोर्ड श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) की ओर से नहीं लगाए गए थे। बीकेटीसी द्वारा रविवार को इस संबंध में पुलिस को तहरीर देकर इसकी जांच की मांग की गई है।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दोनों धामों में कपाट खुलने के दिन ये बोर्ड लगाए गए थे। बीकेटीसी के अधिकारियों के संज्ञान में आने पर उसी दिन बोर्ड उतार दिए गए थे। बीकेटीसी अधिकारियों ने पहले अपने स्तर से इस मामले की छानबीन की। इसके पश्चात रविवार को केदारनाथ के मंदिर अधिकारी द्वारा केदारनाथ पुलिस चौकी और बदरीनाथ में प्रभारी आधिकारी की ओर से कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। अजेंद्र ने यह भी बताया कि बीकेटीसी द्वारा वर्तमान में अपने कामकाज में पेटीएम का प्रयोग नहीं किया जाता है।

Previous articleजाम में फँसे श्रद्धालुओं को बिस्कुट,पानी की बोतलें बाँट, चमोली पुलिस ने जीता श्रद्धालुओं का दिल।
Next articleबद्री केदार मन्दिर में क्यूआर कोड मामले में समिति ने बद्रीनाथ थाने में दी तहरीर,