Home ब्रेकिंग न्यूज़ बारिस का कहर कहीं सडक बंद तो कहीं खौफ में ग्रामीण

बारिस का कहर कहीं सडक बंद तो कहीं खौफ में ग्रामीण

36
1

चमोलीः जोशीमठ ब्लाक के गुलाब कोटी गांव में सुबह हुई मूसलाधार बारिस के चलते भारी नुकसान की सूचना सामने आई है। ग्रामीण बढते पानी केा देखते हुए घरों को छोडकर सुरक्षित जगहों पर चले गये, ग्रामीणों द्वारा सूचना तहसील जोशीमठ को दी गयी और तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थितियों का जायजा लियाI
रविवार केा सुबह जोशीमठ क्षेत्र में भारी बारिस हुई भारी बारिस से बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग पर बोल्डर आने से मार्ग अवरूद्ध हो गया वहंी गुलाब कोटी गांव मंे आवासीय भवनों के पास पानी अधिक आने से लोगों में दहशत का माहोल बन गया और लेाग अपने घरों को छोडकर सुरक्षित स्थानों पर चले गये वहीं प्रशासन से मदद की गुहार लगाई,
हालांकि उपजिलाधिकरी जोशीमठ कुमकुम जोशी ने बताया कि तहसील की ओर से राजस्व उपनिरीक्षक लगातार मौके पर बने हुए हैं और गांव में किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं हेैं। बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग को खुलवाने के लिए लगातर एनएच से संपर्क बनाये हुए हैं जल्द मार्ग सुचारू कर लिया जायेगा।

Comments are closed.