Home उत्तराखंड क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गढवाल सांसद से की मुलाकात

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गढवाल सांसद से की मुलाकात

18
0

चमेालीः दशोली क्षेत्र के फस्वार्ण फाट और थराली विधान सभा से लगे मैठाणा, मैड-ठेली, पलेठी, धारकोट भतिंग्याला और सरतोली से संबन्धित समस्याओं के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने गढवाल सांसद से मुलाकात की,

समस्याओं में चमोली लासी सरतोली सडक के खाई पेरा के स्थाई समाधान के साथ इसी सडक पर मैड,ठेली, सरतोली के सडक निर्माण से प्रभावित काश्तकारों के मुआवजे के साथ कुहेड मैठाणा मथरपाल नैथोली सडक निर्माण के मैड ठेली, पलेठी और धारकोट के प्रभावित काश्तकारों को भूमि का मुआवजा न मिल पाना, दशोली ब्लॉक के मैड-ठेली गांव में प्रधान मंत्री आवास की सर्वे न होने संबन्ध और ग्राम ठेली को राजस्व ग्राम बनाया जाना मुख्य था,

पूर्व प्रधान सुरेन्द्र रावत ने बताया कि सडक निर्माण के कई वर्षों बाद भी काश्तकारों को मुआवजा न दिया जाना एक बडी समस्या है जिससे काश्तकारों को बार बार विभागीय अधिकारियों के चक्कर काटने केा मजबूर होना पडता है।

जिला पंचायत सदस्य पिलंग वार्ड विक्रम बर्त्वाल ने बताया कि खाई पेरा फस्वाण फाट के दर्जनों गांवों की हजारों लोगों को लाभान्वित करता है ऐसे में खाई पेरा के स्थायी समाधान होना आवश्यक है सांसद जी ने इस मामले केा गंभीरता से लिया और इसमें हो रही कार्यवाही को गति दिये जाने का आश्वासन दिया है।

इस दौरान विवेक रावत, जसपाल सिंह, सोहन सिंह बलवीर सिंह, किशोर सिंह आदि मौजूद रहे।