Home उत्तराखंड रैणी आपदा प्रभावित को मिला अपना घर, ग्राफिक एरा ने की मदद

रैणी आपदा प्रभावित को मिला अपना घर, ग्राफिक एरा ने की मदद

21
0

चमोली जिले की रैणी की आपदा को भुलाया नही जा सकता है जिसमें 2सौ से अधिक लोगों ने जान गंवाई थी आज भी कई लोगों लापता हैै। इस आपदा में कई लोग बेघर हो गये थे। आपदा पीडितों के लिए मदद के हाथ आगे बढाते हुए ग्राफिक एरा गु्रप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयर मेन डा कमल घनशाला ने रैणी में बेघर हुई सोणी देवी को एक घर बनवाया है। चमोली जिले में नगर पालिका गाोपेश्वर शपथ ग्रहण समारोह में पहुचंे मुख्यमंत्री के हाथों सोणी देवी को उनके घर की चौबी सौंपी गई इंस्टीट्यूट की ओर से ग्राफिक एरा के महानिदेशक डा संजय जसोला और निदेशक डा सुभाष गुप्ता गोपेश्वर पहुंचे थे जिनके द्वारा मुख्यमंत्री के हाथों आपदा में बेघर हुई सोणाी देवी को उनके नये घर की चाबी सौंपी गई। सोणी देवी घर की चाबी मिलने से गदगद है। उनका कहना है कि भगवान के रूप में कुछ लोग आये उन्होने हमें घर बना कर दिया।