चमोली( जीएच)। विकास नगर घाट में आई आपदा के बाद प्रभवितो को जिलारेडक्रॉस सोसाइटी ने राहत सामग्री वितरण की।
विश्व रेडक्रास दिवस के अवसर पर तहसील प्रशासन घाट एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की एवं विकास खण्ड घाट (नन्दानगर) में जनजागरुकता अभियान चलाया, इसके तहत लोगों को मास्क वितरित किए गए एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर पीड़ितों को बर्तन किट, कम्बल, हाइजीन किट, स्टोव, तिरपाल, साबुन मास्क आदि सामग्री वितरित की गई। जन जागरुकता एवं सामग्री वितरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार घाट राकेश देवली, राजस्व निरीक्षक पी० एस० गुसाईं, चौकी इंचार्ज घाट सुमित चौधरी, ए० एस० आई० के० के० सिंह के साथ ही रेडक्रास सोसायटी के जिला सचिव दलबीर बिष्ट, सर्व इंस्ट्रक्टर राजेन्द्र कण्डारी, हिम्मत सिंह रावत, नन्दन सिंह रावत, रघुवीर सिंह भण्डारी आदि मौजूद थे। सामग्री भगवती प्रसाद, अवतार भण्डारी, मोहन लाल, नरेन्द्र सिंह, सम्पदा देवी, विलोक सिंह, सुमित्रा रावत, पूनम रावत, बाग सिंह, भवान सिंह, रमा भण्डारी, प्रताप सिंह, राकेश नौटियाल, बिंदेश्वरी देवी, कमल पाल, पार्वती देवी आदि लोगों को वितरित की गई। इस अवसर पर तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.