Home उत्तराखंड आपसी विवाद में घोंपा चाकू, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

आपसी विवाद में घोंपा चाकू, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

85
0

ब्रेकिंग चमोली : दशोली ब्लॉक के कोज पोथनी में चाकू से हमले का मामला सामने आया जानकारी के अनुसार
गोपेश्वर सांख्यिकी विभाग के संविदा
कर्मचारी जिला मुख्यालय के पास कोंज पोथनी गाँव में एक शादी समारोह में गये थे जहां आपसी विवाद में साथी विभागीय कर्मचारी ने अपने साथी संविदा कर्मचारी को चाकू घोंपा और चाकू से उसके शरीर पर कई बार लगातार वार किये । घायल कर्मचारी जिला चिकित्सालय में जिंदिगी और मौत की जंग लड़ रहा है ।