Home उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड भंग और चारधाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर...

देवस्थानम बोर्ड भंग और चारधाम यात्रा शुरू किए जाने को लेकर शुक्रवार को बद्रीनाथ में होगी जनाक्रोश रैली: बद्रीश संघर्ष समिति

22
0

बदरीश संघर्ष समिति के बैनर तले कल बदरीनाथ धाम में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली के आयोजन का मुख्य उद्देश्य चार धाम यात्रा को खोलने तथा देवस्थानम बोर्ड को भंग करना है । बदरीनाथ धाम में इसको लेकर एक आवश्यक बैठक राजेश मेहता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जन आक्रोश रैली की तैयारियों की समीक्षा की गई ।
बदरीश संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि चार धामों के कपाट खुलने के बाद से अब तक यात्रा प्रारंभ नहीं हो पाई है , जिससे स्थानीय कारोबारियों ,तीर्थ पुरोहितों ,पुजाराहों व हकहकूकधारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है । उन्होंने कहा कि जन आक्रोश रैली के आयोजन का मुख्य देश माननीय न्यायालय तक जनता की भावना को पहुंचाना ह।
ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत समिति के अध्यक्ष उमेश सती ने कहा कि चार धाम यात्रा शुरू करने के साथ ही देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की भी मांग करते हैं।
जन आक्रोश रैली में बामणी, माणा,पांडुकेश्वर, जोशीमठ आदि गांव के हकहकूकधारी धारी ,तीर्थ पुरोहित, पुजारी ,व्यापारी, होटल व्यवसायी शामिल होंगे।
जन आक्रोश रैली में ब्रहमकपाल तीर्थ पुरोहित समिति, डिमरी केंद्रीय पंचायत, बद्रीश संघर्ष समिति, बदरीश पंडा समिति ,व्यापार संघ बदरीनाथ, आदि शामिल रहेंगे।