Home उत्तराखंड सुकी भलागांव को मिली सड़क, ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी

सुकी भलागांव को मिली सड़क, ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी

32
0

जोशीमठ: विकास खण्ड जोशीमठ के।सीमांत गांव भल गांव सुकी में सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के बाद ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की,

विगत कई दशकों से चमोली जिले के दूरस्थ गांव सुकी भलगांव के ग्रामीण सड़क की मांग कर रहे थे शुक्रवार को गांव को जोड़ने के लिए 5किमी सड़क निर्माण का विधिवत भूमि पूजन हुवा जिसके बाद ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा कई दशको के बाद मांग पूरी होने के बाद ग्रामीणों में जश्न का माहौल है, ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों निर्माण दाई संस्था को मिठाई खिलाकर खुशी जताई, इस दौरान ग्राम प्रधान लक्ष्मण बुटोला ने कहा कि ग्रामीण छेत्रो में बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है सड़के ग्रामीण छेत्रो की समस्याओं को आधी से कम कर देती है ऐसे में आज उनके गांव के लिए सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुवा है तो इससे ग्रामीण छेत्र की समस्याओं का निदान होगा। इस दौरान महिला मंगल,युवक मंगल दल, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।