Home उत्तराखंड 17 मई को खुलेगें चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट

17 मई को खुलेगें चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट

31
0

पंच केदारों में से चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट खुलने की प्रक्रिया गोपीनाथ मंदिर में शुरु हो गई है। शुक्रवार को गोपीनाथ मंदिर में प्रातःकालीन पूजा अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ की विहग्र मूर्ति को गर्भ गृह से परिसर में लाया गया। यहां आगामी दो दिनों तक भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। पूजा अर्चना के दौरान शारीरिक दूरी के नियमों को कडाई से पालन करवाया जा रहा है।

रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आगामी 17 मई को शुभ मुहूर्त में मंदिर के कपाट ग्रीष्म काल के लिये खोल दिये जाएंगे। शुक्रवार को गोपीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के बाद भगवान रुद्रनाथ की विग्रह मूर्ति को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ मंदिर परिसर में रखी गई है। यहां दो दिनों तक मंदिर परिसर में भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना की जाएगी। गोपीनाथ मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के दौरान मध्याहन में भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना कर बालभोग लगाया गया। रुद्रनाथ के मुख्य पुजारी पंडित धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि विहग्र मूर्ति की आगामी दो दिनों तक गोपीनाथ मंदिर परिसर में पूजा अर्चना की जाएगी। जिसके पश्चात रविवार को भगवान रुद्रनाथ की उत्सव डोली गोपेश्वर मंदिर से प्रस्थान कर रात्रि प्रवास के लिये पनार बुग्याल पहुंचेगी। जिसके बाद यहां से सोमवार को तडके प्रस्थान करे रुद्रनाथ मंदिर पहुंचकर यहां मंदिर के कपाट विधि विधान से ग्रीष्मकाल के लिये खोल दिये जाएंगे। इस मौके पर अनुसूया प्रसाद भट्ट, हरीश भट्ट, अमित रावत, अब्बू भट्ट, शांति प्रसाद भट्ट आदि मौजदू थे।