चमोली नीति मलारी घाटी के जूग्जू गांव के ऊपर पहाड़ का एक हिस्सा टूटने लगा, ग्रामीणों ने घरों को छोड़कर जान बचाई
सीमान्त छेत्र की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है फरवरी 2021 के बाद से क्षेत्र में लगातार समस्याएं बनी हुई है ऋषि गंगा परियोजना और तपोवन में हुए नुकसान के बाद लगातार रेनी गांव में भूस्खलन जारी है, पिछले दिनों तमक के पास कई दिनों तक सड़क बन्द रही, मंगलवार को जोशीमठ ब्लॉक के सीमांत छेत्र नीति घाटी ग्रामीणों ने घरों को छोड़कर जान बचाई , इस दौरान गांव के लोगों ने अपने मोबाइल फोन में तस्वीरें की कैद लगातार पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से हो रहा है।