Home उत्तराखंड 4साल में नही बन पाई 2किमी सड़क

4साल में नही बन पाई 2किमी सड़क

16
0

चमोली जिले के थराली विधानसभा के पैठाणी गांव के लिए 2 किलोमीटर सड़क 2018 मैं पठानी गांव हेतु स्वीकृति की गई थी उसके बाद मुन्नी देवी सा थराली विधायक बनी कई बार सड़क को लेकर विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को इसमें अग्रिम कार्रवाई करने के लिए निर्देशित भी किया गया था लेकिन विभाग द्वारा हीला हवाली की गई और 2021 अभी भी लंबित पड़ी हुई है लंबित पड़ी हुई है

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र नेगी ने बताया की नारायणगढ़ चोपता मोटर मार्ग से पैठाणी हेतु 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति 2018 में थराली विधायक स्वर्गीय मगन लाल शाह ने करा दी थी जिसके लिए 1 करोड़ 47 लाख रुपये का टेंडर भी स्वीकृत हो चुका था मगर पीडब्ल्यूडी विभाग थराली की लेटलतीफी के कारण उक्त रोड 4 सालों से लंबित थी कई बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी अधिकारी कभी कहते हैं कि यह मामला फॉरेस्ट में है और फॉरेस्ट वाले बोलते हैं PWDमैं मगर आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी ने उक्त रोड को जल्द से जल्द कार्य सुरु करने के लिए SE PWD को निर्देशित किया है।