महा पंचायत स्थगित होने के बाद भी बाजार बंद।
पुरोला क्षेत्र में कल ही लागू कर दी गई थी धारा 144
यमुना घाटी के मुख्य अलग अलग नगर इकाई द्वारा कल ही बंद का किया गया था ऐलान। ऐलान के बाद घाटी के पुरोला, नौगांव, बरनीगाड और बडकोट बाजार बंद होने का दिख रहा असर। प्रशासन द्वारा पुरोला नगर क्षेत्र में धारा 144 लगाने के विरोध में बाजार बंद का व्यापारियों ने लिया है निर्णय। सूत्रों के अनुसार महापंचायत स्थगित होने के बावजूद भी हिंदू संगठन से जुड़े लोग पुरोला की तरफ कर सकते है रुख।