Home उत्तराखंड गौचर में धारा 163लागू, विशेष समुदाय द्वारा हिन्दू लड़के की पिटाई मामले...

गौचर में धारा 163लागू, विशेष समुदाय द्वारा हिन्दू लड़के की पिटाई मामले ने पकड़ा तूल

4
0

नन्दा नगर में युवती के छेड़छाड़
थराली में दुष्कर्म ओर वीडियो वायरल का मामला
गौचर में हिन्दू युवक की मुस्लिम महिलाओं द्वारा पिटाई

चमोली: जनपद चमोली में विशेष समुदाय द्वारा सौहार्द पूर्ण माहौल को खराब किये जाने के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार को गौचर नगर में ठेली रेवड़ी को लेकर बहस हो गयी जिसके बाद समुदाय विशेष महिलाओ ने युवक क
की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद युवक का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया है। मामले कि सूचना पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग विरोध करते हुए थाने तक पहुच गए, लोगो ने पुलिस प्रशासन के खिलाप जमकर नारेबाजी की,
साम्प्रदायिक सवेदनशीलता को देखते हुए उप जिला अधिकारी कर्णप्रयाग ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए गौचर नगर में धारा 163 का आदेश जारी कर दिया। हिन्दू संगठनों ने भी घटना की जमकर निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया उन्होंने कहा कि आज पहाड़ से लगातार पलायन हो रहा लेकिन कुछ लोग है जो अपने पहाड़ की मिट्टी में रचे बसे हैं लेकिन उन्हें भी बाहरी लोगों द्वारा इस तरह पीटा जा रहा है जो माफी योग्य नही है, उन्होंने प्रशासन से मामले सख्त करवाई की मांग की।वही स्थानीय लोगो ने भी मामले नाराजगी जताई और प्रशासन से मांग की पहाड़ जैसे शांत वादियों में इस तरह की घटनाओं का होना दुर्भाग्यपूर्ण है, बाहर से आने वाले लोगो पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है जिसमे प्रशासन लापरवाह नजर आ रहा है।