रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पुरुस्कार वितरण के साथ सात दिवसीय हिमवंत कवि चंद्रकुवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेला हुआ संपन्न। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि इस मेले की नींव पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी ने रखी थी, और सार्वजनिक रूप देने का कार्य बद्रीनाथ के विधायक लखपत बुटोला ने किया है । मेले जहां हमारी सांस्कृतिक धरोहरों को जीवंत रखने का कार्य करते हैं ।वहीं आने वाली पीढ़ी को अपनी संस्कृति से रुबरु कराती है । वर्तमान पीढ़ी को भी इस बात से कुछ सीख मेलों से लेनी चाहिए। राजनीति केवल चुनाव तक होनी चाहिए उसके बाद सबको मिलकर विकास के लिए एक मंच पर आकर काम करना चाहिए।
राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट ने वकीलों के चेम्बर्स निर्माण हेतु अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। साथ ही मोहनखाल चोपता मोटर मार्ग ,नौली धोती धार मोटर मार्ग सहित तमाम मोटर मार्गो के निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए अपने स्तर से आगे बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा। केदारनाथ के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मनोज रावत व ने कहा कि रुद्रप्रयाग व चमोली जिले को मिलाने के लिए चार किमी सड़क की आवश्यकता है। तथा यहां की नाग संस्कृति को बचाने की आवश्यकता पर बल दिया। मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला मंगल दल पोखरी की महिलाओं ने स्वागत गीत दैणा होया खोली का गणेश मोरी का गणेश,महिला मंगल दल बंगथल की महिलाओं ने जा मेरी लाडुली नंदा तै ऊंचा कैलाश ,रौता की महिला मंगल दल की महिलाओं ने कख हरची वाला सी पुरणा रीति रिवाज ,अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के छात्रों ने नारद के रुप में बुडदेवा की प्रस्तुति दी।
बदरीनाथ के विधायक लखपत सिंह बुटोला ने राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट को वकीलों के चेम्बर्स निर्माण, मोहन खाल चोपता मोटर मार्ग रौता-सेरा-मालकोटी सहित मोटर मार्ग निर्माण सहित तमाम विकास कार्यों को पूरा करवाने की मांग की ।लखपत बुटोला ने कहा कि यह सात दिवसीय मेला इन सात दिनों में अपने सबाब पर पहुंचाने में विधालयी छात्र छात्राओं स्थानीय कलाकारों बाहर से आये कलाकारों महिला मंगल दलों की महिलाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर मेले को भब्य रुप दिया साथ ही खेल गतिविधियों में भी स्थानीय और बाहर से आए खिलाड़ियों ने अपनी खेल गतिविधियों का शानदार प्रदर्शन किया है । मेले के सफल संचालन में। प्रशासन , पुलिस प्रशासन सभी का सहयोग मेले के इस सफल संचालन में रहा है ।मंच संचालन उपेन्द्र सती , रेखा पटवाल राणा , ब्रह्मानंद किमोठी , हर्षवर्धन थपलियाल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर एसडीएम राजकुमार पांडे थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया मेला सचिव एडवोकेट श्रवन सती मंदोदरी पंत , कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी संरक्षक कुंवर सिंह चौधरी विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा , रमेश चौधरी, अवधेश रावत, इन्द्रप्रकाश रडवाल, कमल रतूणी , टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल रावत, डा मातबर रावत ,बेदु बुटोला ,फतेराम सती , जगदीश नेगी , सत्येन्द्र बुटोला , सन्तोष चौधरी , , सज्जन नेगी , जितेंद्र सती , क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संदीप पंत ,नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी ,डा बृजेंद्र कठैत ,विछना रौथाड , कविता सती गायत्री लिगवाल सुमन लता सती दिनेश सती भरत नेगी बीणा पाणी रावत विजय प्रसाद सिमल्टी ताजबर राणा , रघुवीर नेगी अनूप रावत मंडल रावत संदीप नेगी ,लता कोहली,सुनील किमोठी राकेश भट्ट हरेन्द्र नेगी,आकाशदीप नेगी, प्रमोद असवाल, प्रकाश कण्डारी, चन्द्रप्रकाश नौटियाल,चन्द्रप्रकाश कण्डारी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अध्यापक अध्यापिकाएं गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।