Home उत्तराखंड सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुवा शुभारम्भ

सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुवा शुभारम्भ

42
0

नन्दानगर: चमोली के नंदानगर मुख्यालय स्थित राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का मुख्य अथितियो द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ विधिवत शुभारंभ हो गया हैं।इस दौरान एनएसएस की छात्र छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई।विद्यालय के प्रधानाचार्य दर्शन सिंह बिष्ट और एनएसएस प्रभारी प्रभा मिंगवाल ने बताया कि इस वर्ष शिविर में 54 स्वयं सेवक प्रतिभाग कर रहे हैं,कहा कि शिविर में शामिल छात्र छात्राओ द्वारा मुख्यालय के फ़रखेत गाँव में प्रतिदिन सफ़ाई अभियान चलाने के साथ साथ लोगो को स्वच्छता को लेकर जागरूक किया जायेगा।कार्यक्रम के दौरान हंस फ़ाउंडेशन के सेवा भी सम्मान भी कार्यक्रम के तहत विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ साथ स्कूली बच्चो को अभ्यास पुस्तिकायें भी वितरित की गई।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत खत्री,लक्ष्मण सिंह राणा,क्षेत्र पंचायत सदस्य दीपक रतूड़ी,पुलिस उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह,सहित विधालय के अध्यापक जगदीश सती,बीएस नेगी ,रमेश शर्मा,सीमा पुंडीर,महाजन बिष्ट,कल्पेशवर मेंदोली ने कार्यक्रम का संचालन किया।