Home उत्तराखंड शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ, सैनिक गांव सवाड़ पहुचे भाजपा के...

शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ, सैनिक गांव सवाड़ पहुचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष जेपी नड्डा

34
0

चमोली
शहीद स्मारक स्थल चमोली के सैनिक गांव सवाड़ पहुचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
उन्होने शहीदो के परिजनो को सम्मानित किया व कहा की मोदी सरकार ने वर्षो से लंम्बीत वन रैंक वन पेंशन को लागू किया है और सैनिक का सम्मान किया
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी ने कहा की उत्तराखंड सरकार देश सीमा पर जो जवान शहीद होगा उसके आश्रित परिजन को राज्य सरकार नौकरी देगी ।

शहीद भवानी दत्त जोशी अशोक चक्र सम्मानित की पत्नी विमला जोशी को भी जेपी नड्डा द्वारा ताम्र पत्र व शाल उडा कर सम्मानित किया गया

जेपी नड्डा ने समस्त प्रदेश वासियो को इगास की शुभकामनाये दी, उन्होंने कहा कि देश के हर युद्ध मे बलिदान देने वाले वीरों की भूमि में पहुचकर खुद को धन्य मानते हैं, शहीदो को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के कण कण में देश भक्ति समाई है, यह रणबांकुरों की पवित्र धरती है,

कार्यक्रम मे केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक  बद्रीनाथ विद्याक महेंद्र भट्ट, थराली विधायक महेंद्र भट्ट, मौजूद रहे