Home उत्तराखंड शहीद सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन, शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र...

शहीद सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन, शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र देकर किया सम्मानित

26
0

शहीद सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन, शहीदों के परिजनों को ताम्र पत्र देकर किया सम्मानित

 


चमोलीः जिला मुख्यालय गोपेश्वर में शहीद सैनिक सम्मान सम्मारोह का आयोजन किया गया, सैनिक क्याण बौर्ड चमोली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बदरीनाथ विधायक और थरीली विधाक ने शहीदों के परिजनों को ताम्रपत्र देकर सम्मानित किया।
शुक्रवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में देश सेवा में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के परीजनों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल हेमन्त कुमार ने बताया कि जिले में भारत की स्वतंत्रता से भारत-पाक, भारत चीन युद्ध हो या फिर कारगिल युद्ध सभी में चमोली जिले के वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दी है जिले के शहीदों के परीजनों को आमंत्रित किया गया है जिसके परीपेक्ष में सरकार के निर्देशानुसार शहीदों के आंगन से पवित्र मिटटी को कलश में लाया गया है जो पांचवें धाम के रूप में बनने वाले स्थल देहरादून ले जाया जायेगा।


वहीं बदरीनाथ विधायक ने कहा कि देश पर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों के सम्मान में जो कार्यक्रम किया जा रहा हे जो मंशा वर्तमान सरकार की है वही सभी को गौरवान्ति करती है उन्होंने कहा कि राष्टवाद की विचारधारा के साथ भारत को एक बार फिर 1947 से पहले का अखण्ड भारत बनाना है।
थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि वीरों के सम्मान में वर्तमान सरकार ये कार्यक्रम कर रही है पिछली सरकारों ने हमारे सैनिकों का सम्मान नहीं किया उनकी याद में इस तरह के कार्यक्रम नहीं किये और आज भाजपा सरकार शहीदों के सम्मान में पांचवें धाम का निर्माण करने जा रही है।
इस मौके पर कर्नल बर्त्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर ंिसह बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य पिलंग विक्रम बर्त्वाल, विनोद कनवासी, दीपक भटट, अमित मिश्रा आयुष हटवाल, दर्शन सिंह, महेन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।