Home उत्तराखंड चारधाम सड़क योजना से प्रभावित व्यापरियों के लिये दुकानों के निर्माण की...

चारधाम सड़क योजना से प्रभावित व्यापरियों के लिये दुकानों के निर्माण की मांग

57
0
पीपलकोटी : चमोली जिले के व्यापार मंडल पीपलकोटी ने नगर पंचायत से चारधाम सड़क योजना से प्रभावित व्यापरियों के लिये दुकानों के निर्माण की मांग उठाई है। जिस पर नगर पंचायत की ओर से व्यापार मंडल के प्रस्ताव पर कार्रवाई की सहमती जताई है। वहीं व्यापारियों की ओर से नियमानुसार 12 वर्ष से अधिक समय से सरकारी भूमि पर निर्माण कर निवास या व्यापार कर रहे लोगों को प्रतिकर देने की भी मांग उठाई है।
मंगलवार को व्यापार मंडल पीपलकोटी में शिष्टमंडल दल ने व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक राणा के नेतृत्व में नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया चारधाम सड़क योजना के कार्य से नगर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर खोके, ठेली वाले व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं। ऐसे में उनके सम्मुख आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। जिस पर हुई बातचीत में व्यापार संघ की ओर से नगर पंचायत से दुकानों का निर्माण कर प्रभावित व्यापारियों को नियमानुसार उपलब्ध कराने पर सहमति बनी है। वहीं व्यापारियों ने कहा कि बीते दिनों सरकार की ओर से चार धाम सड़क परियोजना के लिये भूमि अधिग्रहण में 12 वर्ष से अधिक समय से सरकारी भूमि पर निवास अथवा व्यापार कर रहे लोगों को प्रतिकर दिये जाने की बात कही गई थी। लेकिन यहां एनएचआईडीसीएल की ओर से बिना प्रतिकर भुगतान के मुख्य बाजार से खोखे और ठेलियां हटा दी गई हैं। जिस पर पालिका अध्यक्ष व व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने शीघ्र जिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग करने पर भी सहमती बनी है। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी टंकार कौशल, बद्री प्रसाद भट्ट, मोहम्मद अख्तर, संजय नेगी, प्रमोद शाह,राकेश जोशी, बलदेव, वीरेंद्र राणा, अतुल शाह, जवाहर लाल शाह, महेशा लाल आदि मौजूद थे।