Home Uncategorized नारायण बगड में जाम की समस्या से मिलेगा निजात, चैकी इंचार्ज चाौरिसिया...

नारायण बगड में जाम की समस्या से मिलेगा निजात, चैकी इंचार्ज चाौरिसिया ने की पहल

24
1
नारायणबगड़ : नारायणबगड़ में लंबे अरसे से चली आ रही जाम की समस्या को कम करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास फलीभूत होते दिखाई देने लगे हैं। सडक़ पर वाहनों के बढते दबाव और बाजार में आए दिन लगने वाले घंटों जाम की समस्या से यहां का व्यापारी तबका व आमजन खासे परेशान रहते थे।व्यापार मंडल ने कई मर्तबा रोज बाजार में लगने वाले वाहनों के जाम से छुटकारा पाने के लिए अपने स्तर से कदम उठाए।किंतु कुछ समय बाद पहले जैसी स्थिति पैदा हो जाती थी।और पुलिस को जाम खुलवाने के लिए कडी मशक्कत करनी पड़ती थी।
अभी हाल ही में पुलिस चौकी नारायणबगड़ में नवनियुक्त चौकी प्रभारी एसआई विनोद चौरसिया के साथ हुई पहली बैठक में व्यापारियों ने जाम की समस्या को प्रमुखता से रखते हुए बाजार में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए अपने सुझाव दिए ।व्यापारियों का कहना था कि बाजार में निजी वाहनों को सडक़ किनारे पार्क किए जाने से भी जाम की समस्या हो रही है। तथा बाजार में कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर सडक़ काफी संकरी है वहां पर सडक़ का चौडीकरण किया जाता है तो इससे भी यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।पुलिस प्रशासन ने इन सुझावों पर अमल करते हुए बाजार में सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक निजी वाहनों की पार्किंग को प्रतिबंधित किया है। चौकी प्रभारी विनोद चौरसिया ने अपने स्वयं के प्रयासों से बाजार में अस्पताल तथा इंटर कॉलेज के सामने सडक़ का चौडीकरण कर वाहनों के आवागमन को सुगम व बाधारहित किया है।उनके प्रयासों के कारण सिमली-ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारत माला परियोजना के तहत बीआरओ द्वारा किए जा रहे सडक़ चौडीकरण के कार्य के दौरान दोनों ओर से छोडे जा रहे वाहनों को बाजार से गुजरते वक्त जाम का सामना नहीं करना पड रहा है।व्यापार मंडल नारायणबगड़ ने पुलिस प्रशासन द्वारा बाजार में जाम की समस्या को कम करने के प्रयासों की सराहना करते हुए चौकी प्रभारी विनोद चौरसिया को आगे भी हरसंभव सहयोग देने की बात की है।ब्लाक प्रमुख यशपालसिंह नेगी, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयवीर कण्डारी, महामंत्री दिनेश कुमार पाल ने  पुलिस प्रशासन द्वारा स्थानीय यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने हेतु किए जा रहे कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी।

Comments are closed.