चमोली: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के विष्णुगाड़ पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना कार्यालय में बुधवार को हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी के साथ टीएचडीसी कार्यालय परिसर में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख श्री आर एन सिंह के हाथों दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। श्री सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी मातृभाषा हिंदी का ज्ञान होना ही हमें प्रगति के रास्ते पर आगे ले जाएगा। हिंदी पखवाड़े में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच हिंदी निबंध प्रतियोगिता, श्रुतलेख प्रतियोगिता सहित कई अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के अंत में सभी विजेता कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।